theft:अज्ञात चोरों ने दो दुकानों से की हजारों की चोरी,आधे दर्जन दुकानों में असफल प्रयास
theft: कुशीनगर के सेवरही में स्थानीय उपनगर के मुख्य मार्ग पर
अज्ञात चोरों द्वारा दो दुकानों से हजारों रुपए नगद चोरी की घटना को अंजाम दिए
जाने का मामला प्रकाश में आया है। वही चोरों द्वारा लगभग आधे दर्जन दुकानों में चोरी करने का
असफल प्रयास किया गया। जिसको लेकर व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।
पीड़ितों ने सेवरही पुलिस को तहरीर सौंप घटना का पर्दाफाश
करने के साथ ही अज्ञात चोरों की विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सेवरही के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड पर
बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा ताबड़तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें :Theft: 8 हजार कमाने वाली नौकरानी… 2 मंजिला मकान-50 लाख के गहनों की मालकिन
जिसमें चोरों ने मोबाइल व रिचार्ज के विक्रेता संजय रुंगटा पुत्र नंदू रुंगटा के दुकान में
सीमेंट ऐलिवेस्टर शेड को तोड़ दुकान के अंदर घुस लगभग ₹22000 नगद तथा कस्बा निवासी
हीरालाल जायसवाल के पेंट की दुकान में सीमेंट चादर की बनी छत को तोड़ दुकान में
उतर लगभग ₹12000 नगद की चोरी घटना को अंजाम दिया गया।
वही चोरों द्वारा डॉक्टर ईशा अंसारी के क्लिनिक, रामदेव गुप्ता पुत्र बब्बन शाह
एवं राजकुमार सोनी की दवा की दुकान सहित आलोक गुप्ता पुत्र चंद्रदेव गुप्ता के
बैग की दुकान में सीमेंट चादर की छत तोड़ क्षतिग्रस्त कर दुकान में घुसने का
असफल प्रयास किया गया है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। अज्ञात चोरों द्वारा ताबड़तोड़
आधे दर्जन दुकानों को अपना निशाना बनाए जाने को लेकर व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।
हैरानी की बात यह है कि इतने सारे दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता रहा
लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी कानों कान भनक तक नहीं लगी।
व्यापारियों ने घटना पर आक्रोश सताते हुए यथाशीघ्र घटना का खुलासा किए
जाने तथा अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है।
