Tablet:सरस्वती देवी कालेज में 78 छात्र/छात्राओं को विधायक ने वितरित किया टैबलेट्स, खिले छात्रों के चेहरे
Tablet: जनपद के विकास खण्ड खड्डा अन्तर्गत के ग्राम नेबुआ मे स्थापित सरस्वती देवी प्राइवेट आईटीआई कालेज में
सरकार द्वारा प्रदत्त टेबलेट का वितरण खड्डा के विधायक विवेकानन्द पाण्डेय के हाथों किया गया। इसमे 78 छात्रों को लाभ मिला।
मुख्य अतिथि विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्रदेश सरकार युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण तथा
ज्ञान के सभी आयामों तक पहुंच के लिए उनके बीच स्मार्टफोन, टैबलेट एवं लैपटॉप का वितरण कर रही है।
इससे लाखों युवा लाभान्वित हुए हैं। आज के डिजिटल युग में कैरियर एवं रोजगार के लिए स्मार्टफोन, टैबलेट एवं लैपटॉप उपयोगी माध्यम हैं। युवाओं को इसका सदुपयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा के प्राचार्य दीपक मिश्रा ने कहा कि इस युग में डिजिटल माध्यम जीवन में आगे बढने
का सशक्त माध्यम है। इसका सही इस्तेमाल आपके सपनो को नयी उड़ान देगा।
सरस्वती देवी डिग्री कालेज नौरगिया के प्राचार्य कुलदीप पाण्डेय ने टेबलेट कैसे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला देगा
इसकी जानकारी छात्रों को दिया।कालेज के प्रधानाचार्य अमित मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर शिवम पाण्डेय, दीपक शास्त्री, राजू गिरी सहित तमाम गणमान्य व शिक्षक तथा छात्र मौजूद रहे।
