Suicide: मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर में किशोरी ने कुदकर दी जान,शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Suicide: खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बहोरछपरा में परिजनों के डांटने से नाराज़ किशोरी ने मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर में कूदकर जान दे दी है।
सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 2 घंटे के भीतर शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरा परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है।
यह भी पढ़ें :Suicide: Police भर्ती परीक्षा पेपर लीक से परेशान बेरोजगार ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में लिखा….
वताते चले कि खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरछपरा निवासी कुंजबिहारी दुसाध की चार बेटियां एवं एक लड़का है।
सोमवार की दोपहर घर पर होली का त्योहार मनाया जा रहा था। घर पर मां सुनिता देवी ने बड़ी बेटी पूजा 14 वर्ष को किसी लड़के से फोन से बात करने को लेकर डांट पिलाई तो किशोरी नाराज़ होकर बगल में अपने चाची के घर चली गई तथा बगल में थोड़ी दूर पर स्थित मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर में कूद गई।
घर के लोगों ने जब उसे ढूंढना शुरू किया तो उसका चप्पल नहर के पटरी पर देख सन्न रह गए और शोर मचाया तो ग्राम प्रधान संग्राम सिंह यादव सहित गांव के लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
यह भी पढ़ें :Suicide: महज 27 साल की उम्र में महिला जज ने क्यों चुन ली मौत? ऐसा क्या हो गया था
सूचना मिलने परप्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर नहर में तलाश शुरू कराई और गोताखोरों की मदद से 2 घण्टे बाद शव को नहर से बरामद कर शव का पंचनामा कराने के वाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत से पूरा परिवार सदमे में है और मां का रो- रोकर बुरा हाल है।
