Sugarcane payment: खड्डा चीनी मिल ने 8 दिसंबर तक ख़रीदे गए गन्ने का 10.21 करोड़ का किया भुगतान
Sugarcane payment: जनपद कुशीनगर में नवीन पेराई सत्र 2024-25 का खड्डा चीनी मिल ने दिनांक 22.11.2024 सें 8.12.2024 तक ख़रीदे गए गन्ने का भुगतान 10.21 करोड़ का किया भुगतान यूनिट हेड एन पी सिंह एवं केन हेड सुधीर कुमार ने बताया कि आज चीनी मिल ने 22 नवम्बर 2024 सें 8 दिसम्बर 2024 तक ख़रीदे गए कुल गन्ने 2.76 लाoकुo का 10.21 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किसानो के खाते मे भेज दिया गया
नियमानुसार 14 दिन के अंतर्गत भुगतान जो चीनी मिल को करना था उससे 6.97 करोड़ अधिक किया गया क्योकि यह इस सत्र का प्रथम भुगतान है जिससे किसान भाइयो को लाभ मिलेगा और खड्डा चीनी मिल हमेशा का गन्ना मूल्य भुगतान समय सें करती आयी है
और आगे भी किसानो के साथ खड़ी रहेगी साथ ही किसानो सें नम्रन अपील है कि चीनी मिल मे साफ व ताज़ा गन्ना ही आपूर्ति करें जिससे चीनी परता सही मिल सके और विकास की ओर आपकी चीनी मिल भविष्य मे एक कदम ऒर आगे बड़े तथा चीनी मिल प्रबंधक तंत्र द्वारा किसानो के हित मे चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाईगई है
जिसके लिए आप अपना गन्ना इधर उधार आपूर्ति न करके मिल को ही आपूर्ति करें जिससे आपका बेसिक कोटा बढ़ जायेगा जो आपके हमेशा काम आएगा
