Successful projection: इसरो वैज्ञानिकों व विद्यार्थियों ने रकबा जंगली पट्टी में किया रॉकेट लॉन्चिंग का सफल प्रक्षेपण
Successful projection: कुशीनगर जनपद में तमकुहीराज तहसील के रकबा जंगली पट्टी में एपी तटबंध के समीप भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों ने दो दिवसीय रॉकेट लॉन्चिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया।
इसरो, इन-स्पेस और न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित “इन-स्पेस मॉडल रॉकेट्री/कैनसैट इंडिया स्टूडेंट कॉम्पिटिशन 2024-25” में देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने अपने डिज़ाइन किए कैन साइज के उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।
शनिवार को विकास खंड सेवरही के रकबा दुलमा पट्टी में इसरो वैज्ञानिक अभिषेक सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि जगाना है।
रॉकेट लॉन्चिंग में 15 किलोग्राम का रॉकेट 1.12 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया, जिसमें 2.26 किलोग्राम ईंधन का उपयोग हुआ।
रॉकेट ने कैनसैट को छोड़ा, जिसका पैराशूट 400 मीटर की ऊंचाई पर सक्रिय हुआ और वह सुरक्षित रूप से खेत में उतरा। लॉन्चिंग के लिए थ्रस्ट टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया था।
इसरो वैज्ञानिक अभिषेक सिंह ने बताया कि लॉन्चिंग स्थल का चयन 12 फरवरी 2025 को नदी किनारे और कम आबादी वाले क्षेत्र के आधार पर किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है।
क्षेत्र में उत्साह का माहौल
क्षेत्र में पहली बार आयोजित इस तरह के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। शाम 5:11 बजे रॉकेट के सफल प्रक्षेपण पर “भारत माता की जय” के नारों और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इसरो वैज्ञानिकों को बधाइयां दी गईं।
नेताओं और प्रशासन का सहयोग
क्षेत्रीय सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने इस आयोजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरिक्ष क्षेत्र में युवाओं को जोड़ने की पहल का हिस्सा बताते हुए टीम को बधाई दी।
जिलाधिकारी कुशीनगर महेंद्र सिंह ने जिला साइंस क्लब के साथ एमओयू साइन करने की जानकारी दी और आगामी अक्टूबर-नवंबर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है और युवाओं को अंतरिक्ष क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
इन-स्पेस के निदेशक डॉ. विनोद कुमार ने सांसद और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में एडीएम वैभव मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उपजिलाधिकारी ऋषभ पुंडीर, सीओ राकेश प्रताप सिंह, इसरो वैज्ञानिक के.के. त्रिपाठी, विजया श्री, आनंद मधुकर, बृजेश सोनी, थ्रस्ट टेक इंडिया के टेक्नीशियन अमन अग्रवाल, सुभद्र गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
आगामी योजनाएं
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन अगली प्रतियोगिता के लिए अग्निशमन, एंबुलेंस और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा। यह आयोजन कुशीनगर के युवाओं के लिए अंतरिक्ष विज्ञान में नए अवसरों का द्वार खोलेगा।