Solution day: खड्डा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन,19 शिकायतें प्राप्त, 2 का मौके पर निस्तारण
Solution day: कुशीनगर के खड्डा तहसील सभागार में सोमवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मोहम्मद जफर की अध्यक्षता में “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया।
इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
एसडीएम मोहम्मद जफर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पक्ष, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का तत्काल समाधान संभव नहीं है, उनका शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समयसीमा में पारदर्शी और संतुष्टिपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित हो।
पुलिस विभाग से संबंधित मामलों के लिए राजस्व विभाग के साथ मिलकर टीम गठित करने और प्राथमिकता के साथ शत-प्रतिशत निस्तारण के निर्देश दिए गए।
इस समाधान दिवस में कुल 19 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष 17 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के लिए सौंपा गया।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार लक्ष्मी वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, नगर पंचायत खड्डा के अनिल कुमार श्रीवास्तव, नगर पंचायत छितौनी के प्रशान्त कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी खड्डा हर्षवर्धन सिंह, हनुमानगंज प्रभारी मनीष कुमार पाण्डेय, नेबुआ-नौरंगिया थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक, राजस्व कानूनगो, लेखपाल सहित तहसील के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।