Solution day: तहसील समाधान दिवस में आये कुल 23 मामले 4 का निस्तारण
Solution day:स्थानीय तहसील के सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नवागत एसडीएम कसया आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
समाधान दिवस में कुल 23 मामले में राजस्व के 19 और पुलिस विभाग से 4 मामले आये। जिसमे राजस्व के 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
- Advertisement -
- Advertisement -
शेष 19 मामले को एसडीएम ने संबंधित को भेजकर टीम गठित कर मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
इस नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, वीडियो कसया सुबाष चंद्र, बीडीओ फाजिलनगर रवि रंजन कुमार, राजस्व निरीक्षक अजय लाल श्रीवास्तव, शिवमुरारी लाल श्रीवास्तव, लेखपाल राजन मिश्रा, अजय दुबे, सन्नी गुप्ता,शमशेर, आदि मौजूद रहे।