Solution day:सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम ने दिए गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकायत निस्तारण के निर्देश
Solution day: जिले में तहसील हाटा के सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों को प्राथमिकता के साथ सुचिता, पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्ध तरीके से निस्तारित करें।
उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का तत्काल निस्तारण संभव नहीं है, उन्हें शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समयसीमा में पूरी तरह हल किया जाए।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की और राजस्व विभाग के सहयोग से सभी मामलों का प्राथमिकता के साथ निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
67 शिकायतें प्राप्त, 6 का तत्काल निस्तारण
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 67 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें राजस्व विभाग के 44 में से 5, पुलिस विभाग के 12, विकास विभाग के 6 और अन्य विभागों के 5 प्रकरण शामिल थे।
कुल 6 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया, जबकि शेष 61 प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया।
इन अधिकारियों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उपजिलाधिकारी हाटा योगेश्वर सिंह, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, तहसीलदार हाटा नरेंद्र राम, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार
जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भारत लाल गोंड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष, कानूनगो और लेखपाल उपस्थित रहे।
यह आयोजन प्रशासन की जन-केंद्रित नीतियों को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है।