कौशल विकास को लेकर सक्रिय हुए जयंत चौधरी, NSDC और मॉडल ITI केंद्रों की रखी मांग
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने कुशीनगर जनपद के भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के बाद एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
इस बैठक में उन्होंने जनपद में संचालित विभिन्न कौशल विकास योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, और दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कौशल विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के सहयोग से जनपद में एक ऐसा केंद्र खोलने की मांग उठाई, जिसके माध्यम से स्थानीय युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र श्रम शक्ति निर्यातक के रूप में उभरेगा। इसके साथ ही, उन्होंने स्थानीय आईटीआई को मॉडल आईटीआई में परिवर्तित करने की मांग की, ताकि युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण मिल सके।
इसके अतिरिक्त, क्लस्टर आईटीआई के कॉन्सेप्ट पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
बैठक में सांसद विजय दुबे, राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह, विधायक मोहन वर्मा (हाटा), विनय प्रकाश गौंड (रामकोला), मनीष जायसवाल (पडरौना), जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, भूतपूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उप जिलाधिकारी पडरौना ऋषभ पुंडीर सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।