Sitting: सांसद बोले– ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच दिलाना प्राथमिकता
Sitting: सांसद खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद विजय कुमार दुबे, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार इस खेल महोत्सव का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इसका लक्ष्य युवाओं में नेतृत्व, सामाजिक दायित्व, देशप्रेम और राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।
पंजीकरण 1 से 20 सितंबर तक
जिलाधिकारी ने बताया कि 1 सितंबर से 20 सितंबर तक खिलाड़ियों का पंजीकरण होगा। इसके बाद 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक ब्लॉक, विधानसभा और जनपद स्तर पर कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, कुश्ती और एथलेटिक्स जैसे खेलों का आयोजन होगा।
उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को अधिक से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने और सभी ब्लॉकों में टीमें गठित करने के निर्देश दिए।
खेल मैदानों का चयन और स्कूलों में तैयारियां
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी खेल मैदानों का चयन, तिथि निर्धारण और फोटो-वीडियो के साथ विवरण तैयार किया जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में खेल कार्यक्रमों की कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी ब्लॉक बिना टीम के न रहे।
प्रदेश स्तर के खिलाड़ी होंगे मुख्य अतिथि
जनपद स्तरीय आयोजन में प्रदेश स्तर के किसी प्रसिद्ध खिलाड़ी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
साथ ही, सांसद निधि से जिला स्टेडियम में दर्शक दीर्घा और मंच निर्माण के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए गए।
सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से इस खेल महोत्सव को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।