Seminar:किसानों की आय बढ़ाने के लिए किसान गोष्ठी व मेले का हुआ आयोजन
seminar: कुशीनगर जनपद के हाटा विकास खंड के सभागार में
मंगलवार को किसान seminar व मेले का आयोजन कृषि विभाग कुशीनगर के
तत्वाधान में आयोजित किया गया। गोष्ठी में किसानों की आय बढ़ाने के लिए
कृषि उत्पादन में वृद्धि, कृषि प्रसार, तकनीकी प्रबंधन, उन्नतशील
बीज व उर्वरक आदि के बारे में गोष्ठी में मौजुद किसानों को बताया गया।
एसएमएस राकेश कुमार पांडेय ने किसानों से अपने संबोधन में कहा कि
किसान अपने खेतों की बुवाई समय से करें। किसान सहायको से संपर्क कर
उन्नतशील तकनीक व बीजों की जानकारी प्राप्त कर अपना कृषि उत्पादन बढ़ा सकते हैं।
प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार सुकरौली जयकुमार यादव ने बताया कि
केंद्र पर नए बीज रवि के सीजन में गेहूं, सरसों, आदि के उन्नतशील बीज उपलब्ध हैं।
किसान भाई समय से बीज लेने के बाद उनका शोधन करने के बाद बुवाई करें।
सहायक विकास अधिकारी प्रवीण ओझा ने बताया कि किसान अपने खेतों में न जलाऐं,
पराली जलाने से खेत की उर्वरा क्षमता कम हो जाती है, पराली प्रबंधन के संसाधनों का उपयोग करें।
seminar को मुख्य अथिति ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र पासवान, सुबास पांडेय,
बाबूनंदन सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी मुनीब प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया।
मेले में किसानों ने उर्वरक, कीटनाशक व यंत्रों के बारे जानकारी ली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान उदयनारायण राय व संचालन जयनाथ कुमार ने किया।
कृषक रामचंद्र, विजय, पारस, अमरजीत, विनय कुमार, अनिल कुमार,
रामबदन आदि को सरसों, मसूर बीज के किट का वितरण किया गया।