Seed: मसूर, मटर व चना बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू – निःशुल्क प्राप्त करने का मौका
Seed: निःशुल्क दलहन बीज वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत अपर कृषि निदेशक (बीज एवं प्रक्षेत्र), उ०प्र० द्वारा जनपद कुशीनगर को 350 पैकेट (28कु0) मसूर, 100 पैकेट (20कु0) मटर एवं 100 पैकेट (16 कु०) चना बीज के निःशुल्क मिनीकिट प्राप्त हुए है।
उप कृषि निदेशक अतिंदर सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के द्वारा मसूर (8 किग्रा), मटर (20 किग्रा०) एवं चना (16 किग्रा०) किलाग्राम मात्रा का प्रमाणित बीज मिनीकिट प्रदर्शन हेतु निःशुल्क प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा।
लक्ष्य से अधिक बुकिंग होने पर आवेदकों के मध्य ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी का चयन किया जायेगा। उसके उपरान्त चयनित लाभार्थी कृषक को पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से निःशुल्क मसूर, मटर एवं चना बीज मिनीकिट एक ही पैकेट प्राप्त हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त मिनीकिट दिनांक-01-09-2025 से दिनांक-25-09-2025 अवधि तक पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर कृषकों द्वारा बुकिंग की जा सकती है।