Scholarship examination: विद्यालय के दस बच्चों का राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा में हुआ चयन
Scholarship examination: ज़नपद के विकास खण्ड खड्डा अन्तर्गत उच्च प्रा. वि.मदनपुर-सुकरौली क्षेत्र खड्डा के 10 बच्चों का चयन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा में हुआ है।
उक्त परीक्षा में नेहा पासवान ने छठा रैंक,राजन निषाद ने सातवां रैंक, भावना सिंह ने उन्नीसवा रैंक, उत्कर्ष शर्मा ने इक्कीसवां रैंक, खुशबू ने पच्चीसवां रैंक,अमन साहनी ने छब्बीसवां रैंक, राहुल ने अट्ठाइसवा रैंक, अभिमन्यु निषाद ने उनतीसवा रैंक, शालू ने बत्तीसवां रैंक तथा अंशु भारती ने तैतीसवा रैंक हासिल किया हैl
इनकी सफलता पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चौहान, प्र0अ0 अभीप्सित यादव, अध्यापक गण क्रमशः विनय कुमार सिंह, दीवान सिंह, एकता पारीक, प्रज्ञानन्द, महर्षि देव, महेंद्र कुमार, माला देवी, देवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान मदनपुर- सुकरौली सपना सिंह,
जनार्दन प्रसाद, अरविन्द गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, दयासागर, विपिन कन्नौजिया, अरविन्द चौधरी, केशव प्रजापति, करन गुप्ता आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।