सरस्वती ग्रुप के रोजगार मेले में 126 युवाओं को मिला नौकरी का अवसर
भविष्य में अभियान रहेगा जारी:पवन दूबे
कुशीनगर (नौरंगिया):सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सौजन्य से सरस्वती देवी महाविद्यालय, नौरंगिया में आयोजित रोजगार मेले में कुल 414 आवेदकों में से 126 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों में रोजगार के लिए किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवाओं को ब्रांच मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, एकाउंटेंट, शिक्षक, सिक्योरिटी ऑफिसर और कार्यालय स्टाफ जैसे पदों पर नौकरी मिली।
इस रोजगार मेले में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्रा. लि., IIFL समस्ता फाइनेंस लिमिटेड, यूनिक सिक्योरिटी सर्विस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इंटरव्यू प्रक्रिया के जरिए चयनित युवाओं के चेहरों पर उत्साह देखने लायक था।
रोजगार मेले का उद्घाटन रमेश गोंड, रामविलास पासवान, प्रकाश बहादुर, के. डी. तिवारी, उमाशंकर गुप्ता, नत्थू यादव, अजय चौहान, हेमंत पाण्डेय, विनोद दुबे, सूर्यनारायण सिंह और क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों एवं प्रबंधकों की उपस्थिति में किया गया।
सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा,
> “युवाओं को चुनौतियों से नहीं डरना चाहिए। मेहनत, तत्परता और सीखने की ललक से वे अपने करियर को ऊंचाई तक ले जा सकते हैं। बेटियां भी आत्मनिर्भर बनें और परिवार की समृद्धि में भागीदार बनें।”
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में चयनित सभी अभ्यर्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में आकाश सिंह, अजय गुप्ता, शेषनाथ यादव, जितेंद्र यादव, जावेद सिद्दीकी, बृजराज सिंह, अनिल चौधरी, सुनील यादव, विजय चौबे, उमेश यादव, दिनेश शर्मा, संदीप कुशवाहा सहित कई लोगों का सक्रिय योगदान रहा।
पवन दूबे ने यह भी घोषणा की कि रोजगार मेला अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा, जिससे और अधिक युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जा सकें।