Road accident :अचानक अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार 20 वर्षीय युवक, घटनास्थल पर ही मौत
Road accident: जनपद कुशीनगर के खड्डा थाना अंतर्गत ग्राम सभा बिशनपुरा में अपने बहनोई की बाइक लेकर अपने घर सोहरौना बलुआ टोला लौट रहे युवक द्वारा बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
थाना अध्यक्ष नीरज कुमार राय ने बताया कि चरवाहों के द्वारा सूचना मिलने पर खड्डा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है।
आप को बता दे की कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सभा सोहरौना बलुआ टोला निवासी मिथुन पुत्र अर्जुन कुशवाहा उम्र लगभग 20 वर्ष अपने बहनोई के यहां बिशनपुरा गया था जहां अपने बहनोई की बाइक लेकर अपने घर सोहरौना आ रहा था कि रास्ते में बाइक नियंत्रित होकर गिर गई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
इस सन्दर्भ में थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर खड्डा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इस घटना की खबर उसके परिजनों को मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।