Road accident: ट्रैक्टर मोटरसाइकिल की हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत दुसरा घायल
Road accident :जनपद कुशीनगर के खड्डा पडरौना मार्ग पर भुजौली बाजार मे अपने ससुराल धरनीपट्टी गांव से अपने वाईक UP 57 H 4909 प्लेटिना से अपने घर हनुमान गंज लौट रहे दो वाइक सवारों को एक ट्रेक्टर ट्राली द्वारा ठोकर मार दिये जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
वहीं एक घायल को खड्डा पुलिस ने समुदायिक स्वा0केन्द्र भेजवाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है
जानकारी के मुताबिक विकास पुत्र राजकुमार अपने साथ कुन्दन राजभर पुत्र तूफानी राजभर उम्र 18वर्ष निवासी हनुमान गंज के साथ अपने ससुराल धरनीपट्टी मोहन के यहां गया था वहीं से अपने घर लौट रहा था कि अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली उसे ठोकर मार कर फरार हो गया जिससे विकास पुत्र राजकुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
वहीं सूचना पर पहूंची खड्डा पुलिस ने अत्याधिक घायल कुन्दन राजभर पुत्र तूफानी को सी एच सी तुर्कहा पर भेजवाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
