Review meeting: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जर्जर भवनों की मरम्मत पर हुई समीक्षा बैठक
Review meeting: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ जर्जर/मरम्मत योग्य भवनों के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों से एक – एक कर जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि तकनीकी टीम द्वारा जांच करते हुए जो भवन जर्जर हैं
उनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें तथा जो मरम्मत के योग्य भवन हैं उसका स्टीमेट तैयार कराकर शासन को बजट मांग हेतु प्रेषित करें।
समीक्षा दौरान ग्राम विकास विभाग के भवनों के संबंध में जिला विकास अधिकारी द्वारा 14 विकास खंडों में स्थित भवनों 87 भवनों का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत टाइप 2 एवं टाइप 3 के आवास,एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवास सम्मिलित हैं।
इसी प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 135 भवनों के जर्जर होने, पंचायतीराज विभाग द्वारा कुल 120 भवनों की सूची दी गई जिसके अंतर्गत 43 भवनों को ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया में होने की जानकारी दी गई।
43 भवन ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया में, प्रशासन ने दी जानकारी
इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, प्रवेशन विभाग, लघु सिंचाई, पशु पालन विभाग, होमियोपैथी चिकित्सा विभाग, कृषि, रेशम, सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग अलग जर्जर एवं मरम्मत योग्य भवनों की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने उक्त सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासनादेशा अनुसार तकनीकी टीम से जांच करवाते हुए उसकी रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करें तत्पश्चात शासन को बजट मांग पत्र प्रेषित करें।
जिलाधिकारी ने बैठक दौरान दिवाली पर्व के दृष्टिगत सभी विभागों को साफ सफाई सहित पेंटिंग कराने संबंधी विधिवत रूप से निर्देश देते हुए कहा कि जनपद मुख्यालय के सभी विभागों के पेंटिंग का कलर अलग अलग है जिसे एक कलर में होना चाहिए, इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को कलर का चुनाव कर लेने तथा तकनीकी टीम का गठन किए जाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बैठक में भूमि की डिमांड/ विद्युत विभाग को भुगतान के उपरांत भी कनेक्शन नहीं होने, तथा भवनों के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरने संबंधी विवरण संबंधित गण प्रस्तुत करेंगे ताकि प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
यह अधिकारी मौजूद रहे
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक अतिन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी सहित एक्सियन पीडब्ल्यूडी, सिंचाई के साथ अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।