Review: सीडीओ की अध्यक्षता में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
Review: कुशीनगर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों के प्रमुख बिंदुओं पर आवश्यक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सामूहिक विवाह हेतु स्थल चयन, लाभार्थियों की संख्या, की समीक्षा करते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विकास खण्ड से 50 से कम लाभार्थियों की संख्या नहीं होने एवं जिस विकास खण्ड में 50 से कम पात्र लाभार्थियों के आवेदन हैं उन्हें दो से तीन दिन के अंदर पूर्ण कर लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की समीक्षा दौरान वर्ष 2022- 23 एवं 2024 -25 अंतर्गत 85 केन्द्र के निर्माण में मात्र 2 केंद्र पूर्ण किए जाने एवं 16 केंद्र अभी तक अनारंभ है, की विधिवत विकास खंडवार समीक्षा कर स्थिति की जानकारी ली गई।
समीक्षा अंतर्गत निर्देशित किया गया कि यदि ग्राम प्रधान स्तर से अवरोध है तो ग्राम प्रधान का वित्तीय पावर सीज किया जाय तथा अन्य के द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है तो एफ आई आर दर्ज कराई जाय।
मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थल चेंज संबंधी प्रकरणों में सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की गाइड लाइन अनुसार निर्विवाद स्थल का चयन किया जाना था फिर बाद में स्थल चेंज क्यों हो रहा है, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु भूमि का प्रस्ताव भेजा गया है उस पर कार्यवाही किए बिना अब स्थल चेंज नहीं होगा।
सीडीओ द्वारा आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा दौरान दिव्यांग शौचालय 97 प्रतिशत पूर्ण कर लिए जाने पर अवशेष को शीघ्र पूर्ण किए जाने का निर्देश दिए। विद्यालयों के बाउंड्रीवाल की समीक्षा दौरान 96 प्रतिशत पूर्ण कर लिए जाने एवं अवशेष पूर्ण कराकर सूची उपलब्ध कराए जाने का निर्देश समस्त वीडियो को दिए गए ताकि उसकी जांच करवाई जा सके।
क्रॉप सर्वे की हुई समीक्षा
क्रॉप सर्वे की समीक्षा अंतर्गत जनपद की स्थिति अत्यंत खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने 493 रोजगार सेवकों के सापेक्ष 446 क द्वारा ही कार्य किया जा रहा है,
ऐसे में जिनके द्वारा कार्य नहीं किए जा रहे हैं उन्हें सेवा समाप्ति की कार्यवाही करना डीसी मनरेगा सुनिश्चित करें। तथा 617 पंचायत सहायकों के सापेक्ष 417 पंचायत सहायकों द्वारा ही कार्य किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीपीआरओ को प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्रॉप सर्वे का कार्य 10 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाना है ऐसी परस्थिति में प्रत्येक ग्राम पंचायतों से 10 से 15 मोबाइल की जानकारी रखने वाले युवक/युवतियों की सूची उपलब्ध कराएं जिन्हें भुगतान भी किया जाएगा उनसे सर्वे का कार्य निर्धारित तिथि तक पूर्ण कराया जा सके।
12 बिंदुओं पर फीडबैक अवश्य भरें
अंत में विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश अंतर्गत आपका सुझाव लाएगा बदलाव अंतर्गत उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वयं के साथ अपने जानने वालों से भी 12 बिंदुओं पर फीडबैक अवश्य भरें। उन्होंने सभी ग्रामप्रधानों से सहयोग लिए जाने एवं सभी शिक्षक गण से भरवाए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर पीडी पीयूष, डीडीओ अरुण कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार,, उप कृषि निदेशक अतिंद्र सिंह ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।