Protest:अधिवक्ताओं से जुड़े कथित बिल संशोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम खड्डा को सौंपा ज्ञापन
Protest: बार कौंसिल के आह्वान पर दि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन खड्डा के अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल आफ यूपी के आह्वान पर अधिवक्ताओं से जुड़े कथित बिल संशोधन के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम खड्डा को सौंपा।
खड्डा तहसील के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष अरविंद पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन कुशवाहा, महामंत्री अनिल सिंह की संयुक्त अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
इसके माध्यम से अधिवक्ता व उनके परिवार के जाये। लिये एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का प्राविधान करने, परिषदों में निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त कोई समाहित न किये जाये व उनके लोकतान्त्रिक स्वरूप को यथावत रखा जाये, परिषदों के सदस्यों या अस्तित्व पर सुझाये गये संशोधन को तुरन्त समाप्त किया जाये,
अधिवक्ताओं का 10 लाख का मेडिक्लेम व किसी अधिवक्ता की मृत्यु होने पर 10 लाख की बीमा राशि प्रदान की जाये, नियम बनाने का अधिकार पूर्व में जो एडवोकेट्स एक्ट में प्राविधानित था, उसको उसी प्रकार रखा जाये।
इस दौरान भानू प्रताप पांडेय, राजेन्द्र जायसवाल, अमियमय मालवीय, डा. अनूप कुमार मिश्र, अवधेश यादव, नित्यानंद पांडेय, विनोद उपाध्याय, कुमोदचंद शर्मा, अजय चौहान, गणेश तिवारी, मोहर्रम अली, अजय गुप्ता, संतोष गुप्ता, दिग्विजय सिंह,
नत्थू शर्मा, विनोद यादव, एजाज अहमद, सुनील चौधरी, संदीप यादव, नागेन्द्र गौतम, मनोज यादव, अमरचंद गुप्ता, कल्पना गुप्ता, शकुंतला सिंह, मोनू मिश्र, प्रदीप गुप्ता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
