Press conference: सीएम की पहल से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मिलेगा बेहतर मानदेय: लालमणि कुमार

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Press conference: सीएम की पहल से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मिलेगा बेहतर मानदेय: लालमणि कुमार

Press conference: कुशीनगर जनपद में लालमणि कुमार उर्फ लाल बाबू उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश सरकार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस मंगलवार को होटल स्काईलार्क में इस बात को बताने के लिए रखा है

हमारे निगम के सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य व मेरे व्यक्तिगत दो-दो बार मुख्यमंत्री से मिलकर सफाई आयोग के समाज के स्वच्छकारो, महादलित डेमोक्रेसी लोकतंत्र के अन्तर्गत दलित वर्ग के लिए भाजपा सरकार तथा महंत योगी आदित्यनाथ महाराज के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास का नारा को साकार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज व वित्त मंत्री सूरेश खन्ना एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा के सहयोग से आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों के लिए अलग से बोर्ड का गठन किया गया है।

- Advertisement -
- Advertisement -

17 नगर निगम 745 नगर निकायों का किया भ्रमण

जिससे उनका किसी भी प्रकार का शोषण ना हो उनका एक नियत मानदेय तय किए हैं जो कि महंगाई में सहयोग प्रदान किया गया है। मेरे द्वारा 17 नगर निगम 745 नगर निकायों का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज को विज्ञप्ति के रूप में बार-बार दिया जाता रहा है।

इसके संबंध में एक से दो बार मुख्यमंत्री के आवास लखनऊ के साथ-साथ गोरखनाथ मंदिर पर मिलकर व्यक्तिगत बात रखा गया और पत्र के माध्यम से संज्ञान दिलाते हुए कहा गया उनके कार्यालय लखनऊ में भी व्यक्तिगत मिलते हुए इस बात को रखा गया कि आउटसोर्स कर्मचारीयों का जमीनी ग्राउंड लेवल पर शोषण हो रहा है। महाराज जी इसके लिए कुछ किया जाए जिससे उनके जीवन में सुधार हो सके।

न्यूनतम मानदेय 20000 से लेकर 40000 तक किए

इस बात को मानते हुए मुख्यमंत्री गरीबों, दलितों एवं सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने वाले महाराज जी ने व्यक्तिगत रूप से देखा सोचा समझा , और समझने के पश्चात महाराज जी ने एक ऑडियंस भी जारी किए जिसमें न्यूनतम मानदेय 20000 से लेकर 40000 तक किए। एक नियत मानदेय सभी कर्मचारी को दे होगा जिसको प्रमुख सचिव विशेष सचिव ने शासनादेश जारी किया है।

इसके लिए सफाई आयोग सदा ऋणी रहेगा और सफाई आयोग के सभी भूमिहीन स्वच्छ करो दलित, महा दलित पिछड़ों संपूर्ण वर्ग के युवा यूतियों में बात को लेकर खुशी का लहर दौड़ गई है कि आज तक किसी सरकार ने हम लोगों के बारे में यहां तक नहीं सोचा था लेकिन उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जो हमेशा छोटे तपके के लोगों के बीच में रहे हैं। उनके साथ भोजन किए हैं।

किसी प्रकार का आपस में भेद -भाव नहीं रखते हुए हमेशा साथ लेकर चलते रहे हैं। उन सभी के लिए महाराज जी ने एक तोहफा के रूप में प्रदान किया है। इसके लिए हम सफाई आयोग की तरफ से मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, वित्त मंत्री का आभारी है और आयोग सदा उनको इस कार्य के लिए याद रखेगा।

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related