Organizing: विधायक ने गिनाए केंद्र सरकार के 11 साल के विकास कार्य
Organizing: कुशीनगर जनपद में खड्डा ब्लॉक के ग्राम सभा हीरा छपरा में जे डी एम एकेडमी एवं बगही धाम मंदिर प्रांगण में ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस सभा में केंद्र सरकार के पिछले 11 वर्षों के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सुशासन, गरीब कल्याण और सेवा भाव के साथ देश को विश्व पटल पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है।
उन्होंने बताया कि देश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
विधायक ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, उज्ज्वला योजना से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार और मुफ्त भोजन जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे गरीबों और जरूरतमंदों का जीवन स्तर ऊंचा हुआ है।
कार्यक्रम में मनोज पाण्डेय, सुप्रीमय मालवीय, दिग्विजय शर्मा, सर्वहीट गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।
सभा की अध्यक्षता नवीन दुबे और पिंटू सिंह ने की, जबकि संचालन दुर्गेश पाठक और रवि तिवारी ने किया।इस अवसर पर विश्वंभर राव, हरिगोविंद रौनियार, धनंजय गोविंद राव, धर्मेंद्र राव, रेनू गुप्ता, दुर्गा सिंह, राजेश गुप्ता, मुन्ना मद्धेशिया, कमलेश पटेल, फतेहबहादुर दुबे, अशोक यादव, कृष्णमुरारी पाण्डेय, राजेश सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।