Opening: भाजपा नेता निलेश मिश्रा ने किया पशु आरोग्य शिविर का उद्घाटन
Opening: कुशीनगर में खड्डा विकास खंड के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर पड़रहवा में आई.पी.एल. चीनी मिल यूनिट खड्डा के राईज फाउंडेशन द्वारा आयोजित पशु आरोग्य कैंप का भव्य शुभारंभ भाजपा नेता निलेश मिश्रा ने फीता काटकर किया।
इस कैंप का आयोजन पशुपालन विभाग, कुशीनगर के सहयोग से किया गया, जिसमें सैकड़ों पशुओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण हुआ।
कैंप में विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों ने गाय, भैंस, बकरी सहित अन्य पशुओं की जांच की और पशुपालकों को निःशुल्क दवाएं प्रदान कीं। इसके साथ ही, पशुपालकों को आधुनिक पशुपालन तकनीकों, टीकाकरण और पशु पोषण के बारे में उपयोगी परामर्श दिया गया। इस पहल से ग्रामीण पशुपालकों को अपने पशुओं की देखभाल में काफी सहायता मिली।
कार्यक्रम में आई.पी.एल. चीनी मिल के प्रधान गन्ना प्रबंधक सुधीर कुमार, राजेंद्र यादव, राजू यादव, अनिल गुप्ता, पशुपालन विभाग के अधिकारी, राईज फाउंडेशन के वरिष्ठ व कनिष्ठ सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय पशुपालक उपस्थित रहे।
निलेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा ऐसे आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राईज फाउंडेशन और पशुपालन विभाग का यह प्रयास सराहनीय है।
राईज फाउंडेशन के इस प्रयास को ग्रामीणों ने खूब सराहा और भविष्य में ऐसे और कैंप आयोजित करने की मांग की। यह पहल ग्रामीण विकास और पशुपालकों की समृद्धि के लिए राईज फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।