01 से 25 सितंबर तक कृषकों के लिए निःशुल्क बीज हेतु ऑनलाइन आवेदन
online lottery: जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मेनका सिंह ने शासनादेशों में निहित प्राविधानों के क्रम में बताया कि कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषको के द्वारा मिनी किट प्रदर्शन हेतु निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने के लिये आनलाइन आवेदन किया जायेगा।
आनलाइन आवेदन करने वाले कृषको को बीज मिनीकिट आवेदन अवधि में प्राप्त सभी पात्र कृषको के मध्य online lottery के माध्यम से चयन की प्रक्रिया के आधार पर POS के माध्यम से दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद मे राई/सरसों के निःशुल्क मिनीकिट बीज वितरण के अन्तर्गत लक्ष्य 106.00 कु० (6300 पैकेट) के सापेक्ष आनलाइन आवेदन हेतु दिनांक 01.09.2025 से दिनांक 25.09.2025 तक पोर्टल खुला रहेगा।
उन्होंने किसान भाईयो से अनुरोध किया है कि निःशुल्क मिनीकिट बीज (02 किग्रा० प्रति पैकेट) प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर दिनांक 01.09.2025 से दिनांक 25.09.2025 तक आवेदन करना सुनिश्चित करे।