Murder:जमीनी विवाद में युवक को चाकू गोंदकर कर की हत्या,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
Murder: जनपद कुशीनगर के आहिरौली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक युवक को चाकू मार कर हत्या कर दी गई।
इसी जमीन के विवाद में 1978 में मृतक के बाबा को भी चाकुओं से गोंदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस दो लोगों की हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कुछ डिसमिल जमीन के लिए गयी दादा व पोते की जान
जमीनी विवाद में कितना खून बहेगा और कितनों की जान जाएगी किसी को नही पता।
कुछ यही हुआ है अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के लेहनी द्वितीय गांव में दो पट्टी दारों के बीच पिछले 45 वर्षों से कुछ डिसमिल जमीन का चल रहा विवाद।
जिसमे चार दशक पहले हुई दादा की निर्मम हत्या के बाद पट्टीदारों ने मंगलवार की रात सड़क पर टहल रहे पोते की भी हत्या चाकूओं से गोद कर कर दी।
1978 में हुई थी बाबा की हत्या
गांव निवासी बिरजू राजभर व ओमप्रकाश राजभर के बीच पांच कट्ठा खेत की जमीन व घर की जमीन पर स्टे लिए जाने का विवाद पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है।
वर्ष 1978 में बिरजू राजभर के पिता व मृतक शिवकुमार राजभर के दादा सुदामा राजभर की हत्या दूसरे पक्ष ने उन्हीं के घर में सोते समय चाकुओं से गोद कर कर दिया था।
उसके बाद बिरजू राजभर जिनकी उम्र उस समय मात्र तीन वर्ष थी की माता संतोला देवी ने अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी बहन के वहां भेज दिया था।
कुछ वर्षों तक मुकदमा चला और हत्यारे जेल भी गए और गवाहों के टूट जाने से उन्हें सजा नही मिल पायी।
पांच कट्ठा जमीन अभी भी है आरोपियों के कब्जे में
वर्तमान में बिरजू राजभर को मिले खेत की 15 कट्ठा जमीन में से लगभग पांच कट्ठा जमीन आज भी उनके पट्टीदारों ने कब्जा कर रखा है।
बिरजू राजभर ने बताया कि उनके दो लड़के और तीन लड़कियां हैं।
दो लड़कियों की शादी हो चुकी है लड़कों की शादी नही हुई है।
मेरे दोनों लड़के अच्छेद्र कुमार व शिव कुमार रोजगार के लिए केरल में थे। छोटा लड़का शिवकुमार एक सप्ताह पहले घर आया था।
शाम को टहलने निकला था मृतक
रात में लाइट नही थी तो गांव टहलने निकला मृतक चौराहे पर स्थित एक दुकान के पास बैठ कर मोबाइल चला रहा था।
उसी समय तीन लड़के बाइक से आये और मेरे लड़के के ऊपर चाकू से हमला कर दिए जिससे उसकी जान चली गयी।
गांव में रहने से लगता है डर
उन्होंने बताया कि अब तो गांव में रहने से भी डर लग रहा है कि कब हमारी व हमारे परिवार के लोगों की हत्या हो जाएगी पता नही।
हमारे परिवार को सुरक्षा दिलाने के साथ ही हत्यारोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाय।
मुकामी पुलिस ने हत्यारोपित राकेश राजभर व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल दो अन्य युवक फरार हैं।