Molestation:छेड़खानी,पाक्सो एक्ट आदि के मुकदमे में वांछित दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Molestation: छितौनी/कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में लव जिहाद के मामले में पुलिस को शिकायत मिलने में पास्को एक्ट समेत
सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पितिड़ ने तहरीर में बताया कि मेरी नाबालिक लड़की को विगत कई माहों से गांव के दो मनबढ़ यूवक बहला फुसला रहे थे।
उससे अवैध सम्बन्ध बनाने के किये दबाव भी डालते थे। उसी दौरान एक दिन उन लोगों ने एक बच्चे के सहारे
मोबाइल घर भेजे तो मेरा लड़का पकड़ कर नाबालिक से पुछ- ताछ की तो मामला सामने आया
कि वे धर्मपरिवर्तन के फिराक में नाबालिक लड़की को बहला फुसला रहे है। जिसकी शिकायत हनुमानगंज पुलिस से शिकायत किया।
जिस पर हनुमानगंज पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 75/351(3(/131/299भा० न्या० सं० व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत
मुकदमा पंजीकृत कर उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में जुट गयी। और सोमवार को
दोपहर 12 बजे पनियहवा चौराहा के समीप भागने की फिराक में आरोपियों को पकङ लिया गया।
और उन आरोपियों को मेडिकल परिक्षण कराकर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त मामलें में थानाध्यक्ष हनुमानगंज अजय कुमार पटेल ने बताया कि
उक्त दोनों आरोपी नाबालिक लड़की को बहला- फुसला कर शादी की झासा देकर (Molestation) धर्मपरिवर्तन के फिराक में थे।
पिडित पिता की सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्त पतारु अंसारी पुत्र जहीर अंसारी व
अवसान अंसारी पुत्र ओली मुहम्मद सा0 धरमौली उर्फ जिन्दा छपरा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल,उ0नि0 अखिलेश यादव,का0 धीरज कुमार,का0 संजय यादव,का0 रणजीत सिंह शामिल रहे।
