Mission Shakti : पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को किया सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जागरूक
Mission Shakti : जिले में “मिशन शक्ति अभियान” के तहत उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज, पडरौना में 2 सितंबर 2025 को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण, कानूनी अधिकारों और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 1076, 112, 1098) के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने आत्मरक्षा की तकनीकों पर जोर दिया और स्कूल-कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई निर्देश जारी किए।
स्कूल-कॉलेजों के बाहर गश्त
इनमें स्कूल-कॉलेजों के बाहर गश्त, चेकिंग और एंटी-रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करना, आईपी बेस सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, शिकायत पेटी की व्यवस्था, और सड़कों पर बैरियर लगाकर तेज रफ्तार वाहनों को रोकना शामिल है।
पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर स्कूलों की दीवारों पर लिखवाने का भी निर्देश दिया गया। फीडबैक के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया गया।
वीडियो कॉल के जरिए ली जाएगी फीडबैक
पुलिस अधीक्षक ने नियमित रूप से गूगल मीट और वीडियो कॉल के जरिए छात्राओं से संवाद और सुरक्षा फीडबैक लेने की बात कही।
उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे न केवल अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें, बल्कि अन्य महिलाओं और लड़कियों को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम में शिक्षकों और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की। क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना हर्षवर्धन सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सुमन सिंह और पीआरओ उपेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।