Mishanshakti फेज-5 के तहत नारी सुरक्षा व स्वावलंबन पर किया गया जागरूकता कार्यक्रम
Mishanshakti: जनपद कुशीनगर में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति – नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन फेज-5 के अंतर्गत कोतवाली परिसर में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर कोतवाली क्षेत्र के सरकारी एवं गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों, कानूनों और सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर से ही छात्राओं में आत्मविश्वास एवं जागरूकता विकसित की जानी चाहिए, जिससे वे किसी भी प्रकार की असहज स्थिति में बिना संकोच सहायता प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति के तहत संचालित योजनाओं, महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों, साइबर अपराध से बचाव, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ एवं अन्य अपराधों की रोकथाम पर भी प्रकाश डाला गया।
साथ ही शिक्षकों से अपेक्षा की गई कि वे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को इन विषयों पर निरंतर जागरूक करते रहें।
अंत में उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान महिला उपनिरीक्षक प्रीती वर्मा, अपराध निरीक्षक गुलाब यादव,एस एस आई रामचरन सरोज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
