Memorandum:वैश्य समाज का अल्टीमेटम 24 घण्टे में आरोपीयों की गिरफ्तारी नही हुई तो होगा बड़ा आंदोलन
Memorandum: कुशीनगर जिला कलेक्ट्रेट पर वैश्य समाज के लोगों ने ओपी गुप्ता के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर सौपा।
ज्ञापन में गोडरिया के व्यापारी राजेश मद्धेशिया पर हुई प्राण घातक हमले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बंध मे बताया कि वैश्य समाज वर्तमान सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता चला आया।
लेकिन उसी सरकार में उनका उत्पीड़न हो रहा। छोटी सी दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले दो भाईओ से बेरहमी के साथ मारपीट करने वाले दबंगो की गिरफ्तारी नही हो रही।
पीड़ित जिंदगी मौत से लड़ रहा है,बीते 10 तारीख को ही पुलिस के सूचना होने के बाद भी बुरी तरह मारपीट हुई। इसमें अबतक आरोपी फरार है।
वैश्य समाज 24 तारीख से आंदोलन करेगा
आने वाले 24 घण्टो में अगर उनकी गिरफ्तारी नही हुई तो वैश्य समाज 24 तारीख से आंदोलन करेगा। वैश्य समाज के ओपी गुप्ता ने बताया कि हमारे समाज ने भारतीय जनता पार्टी को दिया से फूल बनाया।
लेकिन बर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में वैश्य समाज का उत्पीड़न हो रहा है।
राजेश मद्धेशिया और उनके भाई मिलकर एक छोटा सा चाय का दुकान चलाते हैं।
उनके दुकान पर आए दिन धनंजय सिंह द्वारा उधारी खाया जाता था। जब उधारी ज्यादा हो गया। तब अमित मद्धेशिया के तरफ से उधारी का पैसा मांगा था।
उधारी का पैसा देने से किया इनकार
आरोप था की धनंजय सिंह ने अमित मद्धेशिया का उधारी का पैसा देने से इनकार कर दिया और गाली गलौज मारपीट किया है। इसके संबंध में अमित मध्देशिया की ओर से 10 तारीख को दिन में एप्लीकेशन दिया गया था।
विशुनपुरा थाने के जिम्मेदार ने धनंजय सिंह को फोन किया और धनंजय सिंह को जब थाने बुलाया गया तो धनंजय सिंह ने कहा मैं कल 12:00 बजे आऊंगा।
इसके बाद उसी दिन रात में 8:45 पर साजिश के तहत राजेश मद्धेशिया और उनके भाई को घर जाते समय रास्ते में घेर कर बुरी तरह मारा पिटा गया था।
जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। जो राजेश मद्धेशिया गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में एडमिट है और अभी तक राजेश मद्धेशिया को होश नहीं आया है।
मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई
अभी तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है। इसके सम्बंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
अगर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है। तो 24 तारीख को आंदोलन किया जाएगा।
इस मामले में ग्राम प्रधान कोहर वालिया सुरेन्द्र गुप्ता, सिधुआ बांगर भाठ के ग्राम विनोद मध्देशिया मध्देशिया बैश्य महासभा कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता,स्वामी अर्जुनानंद ऊर्फ छोटा योगी महाराज,नवीन गुप्ता, अमरनाथ मद्धेशिया, आदि वैश्य समाज लोग उपस्थित रहे।