Memorandum: किसान नेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर धनदोहन को रोकने व निष्पक्ष सर्वे करने की मांग
Memorandum: भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द तिवारी के नेतृत्व में किसानों का
एक प्रतिनिधि मण्डल तहसीलदार खड्डा महेश कुमार से मिलकर ज्ञापन सौपते हुये
निष्पक्ष व भष्ट्राचार मुक्त सर्वे कराने की मांग की। उन्होनें ज्ञापन में कहा कि कुछ राजस्व कर्मीयों द्वारा
क्षेत्र में ना जाकर अपने क्वाटर ( किराये की आवास) पर बुलाकर
धनदोहन का कार्य किया जा रहा है।जो बर्दाश्त से बाहर है। जिसको लेकर
डीएम उमेश मिश्रा व विधायक खड्डा विवेकानन्द पाण्डेय ने किसानों के समक्ष अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है।
30 मई को आई सतही चक्रवाती तुफान से फसल हुई नुकसान
बता दे कि 30 म ई को आई सतही चक्रवाती तुफान से खड्डा तहसील के करीब
अधिकांश किसानों के केला की फसल का नुकशान हो गया था।
जिसको लेकर 2 जून को विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने तहसीलदार महेश कुमार के साथ किसानों की बैठक में
पहुँचकर क्षतिपूर्ति दिलवाने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद डीएम उमेश मिश्रा ने बीते गुरुवार को
मताहतों के साथ पहुंच कर नुकशान केला की फसल को देख किसानों को ढाढस बढाया था।
जिस पर तहसीलदार ने हल्का के लेखपालों को लगाकर जल्द ही सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने की निर्देश दिया।
सर्वे शुरु होने के बाद राजस्व कर्मचारियों द्वारा गांव में ना जाकर आवास पर ही
किसानों को दस्तावेज जमा करने की सूचना दी। जिस दौरान अधिकांश किसानों द्वारा आवेदन करने के नाम पर
धनुगाही की शिकायत मिली। जिस पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द तिवारी,
आनन्द कुशवाहा, राजेन्द्र मणि तिवारी, उमेश गुप्ता, सन्दीप कुशवाहा आदि ने सोमवार को
तहसील कार्यालय पर पहुँच कर तहसीलदार महेश कुमार को ज्ञापन सौपते हुये निष्पक्ष सर्वे व भष्ट्राचार मुक्त सर्वे
कराने की मांग की। जिस पर तहसीलदार ने जांच कर कार्रवाई करने की आश्वासन भी दिया।