डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला सैनिक बंधु की बैठक
Meeting: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं विंग कमांडर आलोक सक्सेना की उपस्थित में आज जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई ।
बैठक में सर्व प्रथम जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों / उनके आश्रितों का अभिनन्दन किया उसके बाद पिछली बैठक का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त आख्या के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
पूर्व के 10 प्रकरण जो निस्तारित हो चुके है तथा प्राप्त आख्या के आधार पर उसकी समीक्षा की गयी तदुपरान्त बैठक की कार्यवाही शुरु की गयी, जिसमें कुल 48 पूर्व सैनिक/ विधवाएं उपस्थित थे।
निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश
बैठक में कुल 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए तथा जो जमीनी विवाद, अवैध कब्जा, न्यायालय में विचाराधीन, भूमि का पट्टा एवं पुलिस वेरीफिकेशन से सम्बन्धित थे। जिसको जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित / आदेशित किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को भविष्य के लिए सुझाव दिया कि आप लोग गाँव के छोटे छोटे विवाद को गाँव में ही सामाजिक तौर पर मिल बैठकर सुलझाने का प्रयास करना चाहिए न कि र्कोट में जायें, जिससे आपके धन और समय की बचत हो सके। तथा यह भी अवगत कराया कि न्यायालय में विचाराधीन मामले को बैठक में न रखा जाय।
जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों के निस्तारण दौरान कहा कि पूरे जनपद में लेखपाल गण गांव गांव भ्रमण कर खतौनी को पढ़ेंगे तथा जिस मामले में इंट्री की आवश्यकता होगी इंट्री भी करेंगे, उन्होंने कहा कि इस कार्य से सभी को सुविधा मिलेगी बिना किसी भागदौड़ के, तथा लेखपाल द्वारा आगामी भ्रमण के दौरान कोटेदार के वहां पहुंच कर इंट्री संबंधी प्रमाण पत्र का भी वितरण किया जाएगा।
बैठक में ए०के० सुमन, डी०सी०, जिला उद्योग केन्द्र, सुनील कुमार यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी, डा० अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, सूबेदार एस०के०हुड्डा, 50 यूपी०एनसीसी, पडरौना, आदि के अलावा सम्मानित पूर्व सैनिक कैप्टन लाल बहादुर, कैप्टन शमसुद्दीन अंसारी, कैप्टन दयाशंकर पाण्डेय, नायक अनिल सिंह एवं अन्य पूर्व सैनिक/ विधवाएं उपस्थित रहे।
उक्त बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के श्री प्रभाकर नाथ तिवारी, राजेश कुमार गुप्त, श्रीमती धर्मशीला देवी, जालंधर प्रसाद एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।