Meeting: डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक हुई संपन्न

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Meeting: डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक हुई संपन्न

Meeting: कुशीनगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु और श्रम बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न उद्योगों और व्यापारियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। मेसर्स विशाल ट्रेडिंग कंपनी, जंगल बेलवां, पडरौना के इकाई स्थल के सम्पर्क मार्ग के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए नगरपालिका परिषद, पडरौना के अधिशासी अधिकारी ने स्टीमेट तैयार करने और बोर्ड की अगली बैठक में इसे पास कराने का आश्वासन दिया। मेसर्स सीएससी कुशीनगर सठियांव के सम्पर्क मार्ग के लिए तहसीलदार कसया ने कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी, साथ ही ईओ फाजिलनगर को मिट्टी भराई और टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए।

तहसीलदार को सुधार के लिए निर्देश

मेसर्स बुद्धा वाटर पार्क एवं रिजॉर्ट, भैसहां द्वारा धारा 80 के आवेदन के लिए जिलाधिकारी ने सह-खातेदारों से एनओसी लेने का निर्देश दिया। सुभाषितम इंडस्ट्रीज, मालूडीह, कसया को विद्युत आपूर्ति में देरी पर एक्सियन विद्युत को शो-कॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया, क्योंकि स्टीमेट तैयार करने में उदासीनता बरती गई।

- Advertisement -
- Advertisement -

मिनी औद्योगिक आस्थान, नदवां विशुनपुर, फाजिलनगर में 1990 में अधिग्रहित भूमि के गाटा नंबर में त्रुटि और ग्राम प्रधान द्वारा गाटा नंबर 622 पर सुलभ शौचालय, छठ घाट आदि के निर्माण के मामले पर तहसीलदार कसया को सुधार के लिए निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत एमओयू कार्यान्वयन की समीक्षा की और अक्रियाशील इकाइयों को शीघ्र सक्रिय करने का निर्णय लिया। स्वरोजगार योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और ओडीओपी ऋण योजना की प्रगति की समीक्षा में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा मई से लंबित प्रकरणों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सभी सरकारी खातों को अन्य बैंकों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। अन्य बैंकों को भी लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से फूड प्रोसेसिंग उद्योग शुरू करने का आह्वान किया, जिसमें सरकार 35 प्रतिशत अनुदान दे रही है। सभी तहसीलों में 5-5 एकड़ भूमि छोटे उद्योगों के लिए चिन्हित की जा रही है। उन्होंने दिसंबर 2025 तक 100 नए उद्यमी तैयार करने का लक्ष्य रखा और कहा कि यदि स्थानीय लोग रुचि नहीं दिखाएंगे, तो अन्य प्रदेशों के उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा।

श्रम बंधु बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। व्यापार बंधु बैठक में व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण किया गया और साप्ताहिक बंदी रोस्टर के लिए सभी उप जिलाधिकारियों को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, उपायुक्त राज्यकर, जिला विकास अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, उद्यमी संघ के अध्यक्ष रामअशीष जायसवाल सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी और व्यापारी मौजूद रहे।

 

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

कटरीना कैफ का शाहरुख खान पर निशाना, मीडिया के सामने दिया करारा जवाब

कटरीना कैफ का शाहरुख खान पर निशाना, मीडिया के...

प्रशासन की निगरानी में हो रहा यूरिया खाद का वितरण

प्रशासन की निगरानी में हो रहा यूरिया खाद का...

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में न्यायालय के निर्देश पर आठों भवन स्वतः हटाए गए

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में न्यायालय के निर्देश पर आठों...

स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण का जोरदार आगाज, रेलवे स्टेशनों पर व्यापक सफाई

स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण का जोरदार आगाज, रेलवे...