Manrega:मनरेगा द्वारा कराए जा रहे मिट्टी कार्यों व श्रमिकों की उपस्थिति का जिलाधिकारी ने लिया जायजा
Manrega: जनपद कुशीनगर में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा विकासखंड दुदही के अंतर्गत ग्राम पंचायत मठिया माफी में मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे मिट्टी कार्यों की गुणवत्ता, श्रमिकों की उपस्थिति के साथ-साथ मानव सृजन व उनके भुगतान की स्थिति के सापेक्ष श्रमिकों की उपलब्धता एवं मानक के अनुरूप कराया जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया ।
ग्राम सभा मठिया माफी में कुल 2 स्थानों पर मनरेगा श्रमिकों द्वारा रोड भराई व मिट्टी कार्य कराई जा रहे थे, दोनों कार्य कल दिनांक 13 की तिथि से प्रारंभ हुई थी।
76 मीटर कार्य संपन्न पाए गए। दोनों मिट्टी कार्य 400 मीटर तक प्रस्तावित थी। प्रथम स्थान पर कल 32 लोग उपस्थित मिले तथा द्वितीय स्थान पर 24 श्रमिक कार्य करते पाए गए।
जिलाधिकारी ने कल से लेकर आज तक कराए गए मिट्टी कार्यों की गुणवत्ता की जांच कुदाल से मिट्टी हटवाकर कराई ।