Love story: अमेरिका की थूई किशन से फेसबुक से शुरू है प्रेम कहानी शादी के पवित्र बंधन में बधे
Love story: कहते हैं कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती, यह साबित कर दिया है अमेरिका कैलिफोर्निया की रहने वाली फैशन डिजाइनर थुइ वो ने और उत्तर प्रदेश कुशीनगर के किशन निषाद ने दोनों की प्रेम कहानी फेसबुक से शुरू हुई और शादी के पवित्र बंधन में बध गई l
कुशीनगर के विकासखंड सुकरौली के ग्राम पंचायत पिड़रा घूरदास टोला निवासी किशन निषाद अमेरिका कैलिफोर्निया की रहने वाली थुइ वो रविवार रात शादी के बंधन में बदल गए l
दोनों ने एक दूसरे को माला पहनकर सात फेरे लिए l दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से हुई थी l
उसके बाद हम लोगों की बात व्हाट्सएप पर होने लगी धीरे-धीरे हम लोगों में प्यार हो गया l
किशन से मिलने भारत आई थीं थुइ
फिर हम लोगों ने मिलने का मन बनाया l 2021कोरोना के बाद पहली बार किशन से मिलने थुइ भारत आई थीं l दिल्ली में दोनों की मुलाकात हुईl फिर हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
उसके बाद हम लोगों ने अपने-अपने परिवार से बात की lथुइ के माता-पिता वियतनाम में रहते हैंl शादी के पहले किशन थुइ के माता-पिता से मिलने वियतनाम में गयाl
और उनके पिता से मुलाकात की थुइ ने किशन के बारे में अपने पिता से बताया तो उन्होंने रिश्ते को स्वीकार कर लिया l
लेकिन वीजा संबंधित दिक्कतों के कारण थुइ के माता-पिता शादी में शामिल नहीं हो पाएl लेकिन इस रिश्ते से बेहद खुश थेl थुइ ने भारतीय रीति रिवाज को करीब से जानने के लिए और किशन के परिवार से मिलने के लिए 2023को दिवाली में भारत आई और किशन के गांव पहुंची l
किशन की माँ ने बताई
किशन के साथ गांव में कुछ दिन बिताने के बाद भारतीय संस्कृति एवं पारिवारिक जीवन को समझा और किशन के परिवार ने भी उसे पुरे दिल से अपनाया lकिशन की माँ बताई की थुइ बहूत संस्कारी औऱ समझदार लड़की हैँ l
ओ हमें बहूत सम्मान देती हैँ l थूई अमेरिका में फैशन डिजाइनर हैl और उनकी मंथली सैलेरी ($9000 ) ( 780,000 )शादी समारोह में परिवार और गांव के लोगों ने खुशी खुशी हिस्सा लिया और बर बधु को आशीर्वाद दियाl