मोहर्रम और कांवड़ यात्रा की तैयारियों के लिए प्रशासन सतर्क,शांति व्यवस्था पर जोर
कुशीनगर : आगामी मोहर्रम और श्रावण मास कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की।
इस बैठक में विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं, प्रबुद्ध नागरिकों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
जिलाधिकारी के निर्देश: स्वच्छता और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें
जिलाधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों और जिला पंचायतराज अधिकारी को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता (विद्युत) को निर्धारित स्थलों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति और ढीले तारों को ठीक करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा, “त्योहारों को पारिवारिक माहौल में मनाएं और आपसी सहयोग से शांति बनाए रखें। सुरक्षा में कोई समझौता नहीं होगा।
पुलिस अधीक्षक ने की सख्ती की चेतावनी
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रशासन और पुलिस त्योहारों के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करेगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और शासन के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने जनता से सुरक्षित माहौल में त्योहार मनाने की अपील की।
धर्मगुरुओं का सहयोग का वादा
मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं और प्रबुद्धजनों ने जिले में अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग की प्रतिबद्धता जताते हुए जनता से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रेम कुमार, सभी उपजिलाधिकारी, सीओ, थानाध्यक्ष, नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु मौजूद रहे।