Inspection:एसपी केशव कुमार का यूपी-बिहार बॉर्डर पर औचक निरीक्षण,अपराधियों पर सख्ती के निर्देश
Inspection: नवागत पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने रविवार को तमकुहीराज के बहादुरपुर पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया।
यह चौकी यूपी-बिहार सीमा पर हाईवे के पास स्थित है। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों से क्षेत्र में अपराध और तस्करी की स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी ने उप निरीक्षक शशि कुमार से तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या और बीट रजिस्टर की जांच की। उन्होंने बीट ड्यूटी को गंभीरता से करने और विशेष रूप से पशु तस्करों व शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अपराधियों से निपटने में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विफलता पर तत्काल जवाबदेही तय होगी।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने पैदल ही यूपी-बिहार सीमा का जायजा लिया और बिहार से जुड़ने वाले रास्तों की जानकारी हासिल की।
उन्होंने बिहार के दुबौली तकिया टोला की दूरी और आसपास के गांवों की स्थिति का भी आकलन किया। इसके साथ ही चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप निरीक्षक महिपाल चौहान, दीवान नित्यानंद सिंह, सिपाही संदीप गोंड, कर्मवीर सिंह, सूर्यकांत कुमार और दिलीप कुमार मौजूद रहे।
एसपी के इस औचक दौरे से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सख्ती बढ़ाने का संदेश गया।