Inspection: खण्ड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का किया सघन निरीक्षण, विद्यालयों में मिली कमियां
Inspection: कुशीनगर जनपद में तुर्कपट्टी विकासखंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने बुधवार को क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया।
इस दौरान विद्यालयों में विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाए जाने एवं सुरक्षा संबंधी कमियों को लेकर विद्यालयों को नोटिस देकर जवाब भी मांगा है।
सुधार नहीं होने पर विद्यालयों की मान्यता को लेकर प्रत्याहरण की कार्यवाही की जाएगी।
प्रातः साढ़े नौ बजे क्षेत्र के सर्वोदय विद्यालय पोखरभिण्डा पहुंचे बीईओ को अपार आईडी प्रगति बेहद कम थी।यहां प्रधानाचार्य प्रेमलता सिंह को नोटिस देकर तीन दिनों में स्थिति स्पष्ट करने को कहा।
सायकिल से आने वाले छात्र छात्राओं को विशेष रूप से सड़क के नियम की जानकारी प्रार्थना सभा में देते रहने की बात कही।
दस बजे एमडी इंटर कालेज सपहा पहुंचे बीईओ को यहां अपार आईडी के कार्य में शिथिलता पाई गई साथ ही प्रधानाचार्य अभय प्रताप सिंह द्वारा अग्निशमन यंत्र नहीं होने की बात कही गई।
विद्यालय के सामने सड़क पर मछली बाजार के दुर्गंध को लेकर कदम उठाने को कहा।
धर्मोदय विद्यालय सपहा रोड मदनपुर में अग्निशमन यंत्र एक्सपायर देखकर काफी नाराज हुए बीईओ द्वारा अविलंब दुरुस्त करने के लिए कदम उठाने को कहा।
पैराडाइज़ स्कूल मल्लूडीह में अग्निशमन यंत्र लगा ही नहीं था।शौचालय की स्थिति भी ठीक नहीं देखकर नोटिस देकर शीघ्र सुधार करने की बात कही गई।
इस संबंध में बीईओ कसया विजयपाल नारायण त्रिपाठी नें बताया कि विद्यालयो की निरन्तर जांच किए जाने का निर्देश शासन द्वारा प्राप्त है।
अपार आइडी पर खराब प्रगति वाले विद्यालय विभाग एवं शासन के निगाह में हैं।
कहीं न कहीं अनियमितता होने की आशंका जिसके कारण यह विद्यालय सरकार के महत्वपूर्ण योजना में बेमन का कार्य कर रहे हैं।
विद्यालय निर्धारित समय में संतोषजनक प्रतिउत्तर नहीं देते हैं तो उनके मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही की जाएगी।