Illegal mining: जेसीबी मशीन से तोङी गई अवैध बालू खनन मे लिप्त नाव
Illegal mining: कुशीनगर में अवैध बालू खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है।
खान अधिकारी अभिषेक ने बताया कि विभिन्न मीडिया स्रोतों में प्रकाशित अवैध बालू खनन की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए तहसील पडरौना के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में निरीक्षण किया गया।
- Advertisement -
- Advertisement -
निरीक्षण के दौरान भेड़िहारी घाट, कान्ति चौक के पास अवैध खनन में लिप्त एक नाव पकड़ी गई। मौके पर ही नाव को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
खान अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग रोका जा सके।