IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान
IGRS: जनता की शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में कुशीनगर पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवाया है।
आईजीआरएस (एकीकृत जनशिकायत निवारण प्रणाली) जनसुनवाई व्यवस्था के अंतर्गत माह दिसंबर की रैंकिंग में कुशीनगर पुलिस ने 135 में से 135 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि कुशीनगर पुलिस को यह उपलब्धि लगातार तीसरी बार प्राप्त हुई है।
इस उल्लेखनीय सफलता के पीछे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के कुशल नेतृत्व, सख्त निगरानी और स्पष्ट दिशा-निर्देशों की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय के सभागार में एक विशेष गोष्ठी आयोजित कर सभी थाना प्रभारियों एवं जनपदीय आईजीआरएस सेल को जनसुनवाई मामलों में गंभीरता बरतने, समयबद्ध कार्रवाई करने तथा शिकायतकर्ताओं को संतुष्ट करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।
पुलिस अधीक्षक ने गोष्ठी के दौरान कहा कि जनसुनवाई शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण निष्पक्ष, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि आमजन का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो।
इन निर्देशों के प्रभावी अनुपालन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं आईजीआरएस सेल द्वारा शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई।
प्रदेश में प्रथम स्थान मिला
शिकायतकर्ताओं से निरंतर संवाद स्थापित करते हुए उनके प्रकरणों का समय से समाधान सुनिश्चित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप कुशीनगर पुलिस को पूर्णांक प्राप्त हुआ और प्रदेश में प्रथम स्थान मिला।
कुशीनगर पुलिस की इस उपलब्धि से न केवल पुलिस विभाग का मनोबल बढ़ा है, बल्कि आम जनता में भी विश्वास का वातावरण बना है।
जनपदवासियों ने कुशीनगर पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इसी प्रकार जनसमस्याओं का त्वरित समाधान किया जाता रहेगा।
लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करना कुशीनगर पुलिस की कार्यशैली, अनुशासन और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
