Help: पीआरवी जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल वृद्ध महिला की मदद को बढ़ाया हाथ
Help: कुशीनगर जनपद के थाना अहिरौली बाजार क्षेत्र में पीआरवी 112 के जवानों ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है।
शुक्रवार को भगवानपुर भटगवां निवासी 80 वर्षीय भगनी खातून ने पीआरवी को फोन कर अपनी व्यथा सुनाई।
उन्होंने बताया कि उनकी चार बेटियों ने उनकी सारी संपत्ति अपने नाम कर ली और उन्हें दूसरों के घर पर छोड़ दिया।
न तो खाना दिया जा रहा है और न ही उनकी देखभाल हो रही है। आठ दिन पहले कुर्सी से गिरने के कारण उनका पैर टूट गया, जिसका कोई इलाज नहीं करा रहा।
सूचना मिलते ही पीआरवी जवान तत्काल मौके पर पहुंचे। कांस्टेबल रामप्रकाश चौहान और चालक सूर्यभान गुप्ता ने पहले बेटियों से फोन पर बात कर उन्हें मां का इलाज कराने के लिए समझाया।
इसके बाद जवानों ने अपनी जेब से 500 रुपये देकर वृद्ध महिला को एम्बुलेंस के जरिए उनके नाती के साथ सरकारी अस्पताल भिजवाया।
नाती को इलाज के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए थाने बुलाया गया।वृद्ध महिला ने जवानों को दुआएं दीं और उनके कार्य की सराहना की।
क्षेत्रवासियों ने भी पुलिस की इस मानवीय पहल की जमकर तारीफ की। यह घटना पुलिस के संवेदनशील और मानवीय चेहरे को दर्शाती है।