हज यात्रा 2026: आवेदकों को जुलाई से पहले पासपोर्ट अपडेट कराने की सलाह
Haj journey: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गौंड उ०प्र० राज्य हज समिति के हवाले से बताया कि हज-2026 (1447हि०) के इच्छुक हज आवेदकों हेतु पूर्व घोषणा के आवश्यक तैयारियों हेतु दिशा निर्देश व समय सीमा निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि हज-2026 की अधिकारिक घोषणा जुलाई, 2025 में सम्भावित है। हज-2026 हेतु पासपोर्ट मशीन पठित होना आवश्यक है।
हस्तलिखित पासपोर्ट मान्य नही होगा। हज-2026 के आवेदन हेतु पासपोर्ट की वैधता 31 दिसम्बर 2026 तक होना आवश्यक है।
जिनके पास पासपोर्ट दिनांक 31 दिसम्बर 2026 तक वैद्य नही है वह नया पासपोर्ट बनवा लें।
उन्होंने जो इच्छुक आवेदक हज-2026 की यात्रा हेतु नये पासपोर्ट का आवेदन कर रहे है,
उनको सलाह दी है कि नुसुक पोर्टल की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने पासपोर्ट में सरनेम/लास्ट नेम का कॉलम खाली न छोड़े।
उन्होंने इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध किया है कि हज-2026 की यात्रा पर जाने के लिए उक्तानुसार समस्त तैयारी पूर्ण कर आवेदन हेतु तैयार रहे।
माह-जुलाई 2025 में हज-2026 की घोषणा होने पर उनऑनलाइन आवेदन हेतु आपका पासपोर्ट उपलब्ध रहें।