वृक्षारोपण लक्ष्य पूरा करने को लेकर आयुक्त सख्त, अधिकारियों को दिए निरीक्षण के निर्देश
कुशीनगर : वृक्षारोपण महा अभियान 2025 की सफलता सुनिश्चित करने के लिए गोरखपुर मंडल के आयुक्त अनिल कुमार ढींग्रा ने हाटा तहसील सभागार में समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वृक्षारोपण में शिथिलता न बरतने और कार्य को वास्तविक रूप देने के निर्देश दिए।
उन्होंने साफ कहा कि वृक्षारोपण में किसी तरह का दिखावा बर्दाश्त नहीं होगा।बैठक में वन, कृषि, ग्राम विकास, नगर पालिका, पशुपालन, रेशम जैसे विभागों के अधिकारियों से पौधों के आवंटन, रोपण के लिए चिन्हित जमीन और वितरण की स्थिति की जानकारी ली गई।
ढाढ़ा क्षेत्र के रेंजर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 39,72,500 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें वन विभाग को 10,49,600 और अन्य विभागों को 29,22,900 पौधों का लक्ष्य दिया गया है।
सभी पौधे उपलब्ध करा दिए गए हैं और 9 जुलाई को रोपण किया जाएगा।आयुक्त ढींग्रा ने जोर दिया कि पौधों का रोपण ऐसी जगहों पर हो जहां उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका और ग्राम पंचायत के सदस्यों को रोपण कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश दिए, ताकि आयोजन की गरिमा बढ़े।
साथ ही, अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने को कहा।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह, तहसीलदार जया सिंह, प्रभारी वनाधिकारी वरुण सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान आयुक्त ने कृषि विभाग हाटा द्वारा उपलब्ध कराए गए दलहन, तिलहन और मोटे अनाज के किट किसानों को वितरित किए।