बेटी बचाओ अभियान के तहत नवजात कन्याओं का जन्मदिन मनाकर दिया सम्मान का संदेश
कुशीनगर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनपद में बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाते हुए कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुबेरनाथ के सभागार में संपन्न हुआ, जहां तीन दिवस पूर्व तक जन्मी 15 नवजात कन्याओं के साथ केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर नवजात कन्याओं की माताओं को मिष्ठान, अंगवस्त्र, बेबी किट, हल्दी पैकेट, गुड़िया, चॉकलेट आदि उपहार स्वरूप भेंट किए गए।
सम्मानित की गईं माताएं
कार्यक्रम में सम्मानित की गई माताओं में श्रीमती वंदना चौहान, अनिता देवी, धर्मावती देवी, संजना देवी, प्रिया देवी, संगीता देवी, चिंता देवी, नीतू देवी, अंकिता देवी, नेहा प्रजापति, ममता देवी, माला कुशवाहा, कुसुम देवी, रिंकू शर्मा और शिल्पा शामिल रहीं।
योजनाओं की जानकारी
इस मौके पर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख हैं:
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
- स्पांसरशिप योजना
- चाइल्ड हेल्पलाइन (1098)
- वन स्टॉप सेंटर (181)
- वुमेन हेल्पलाइन (1090)
- एम्बुलेंस सेवा (108/102) आदि।
माताओं को योजनाओं का पंपलेट वितरित कर फार्म भरने की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई।
उपस्थित गणमान्य लोग
इस कार्यक्रम में मा0 फुलबदन कुशवाहा, सदस्य पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग उत्तर प्रदेश, डॉ. धीरज सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, नलिन सिंह, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर HEW, श्रीमती प्रीति सिंह एवं बंदना कुशवाहा, जेंडर स्पेशलिस्ट HEW सहित अन्य अधिकारी, नवजात कन्याओं के परिजन, स्टाफ नर्स, एएनएम व आशा कार्यकर्त्री उपस्थित रहीं।