Frauds:तहसील परिसर से दो व्यक्तियों का ₹30,000 छीनकर जालसाज हुए फरार
frauds: खड्डा तहसील परिसर से मंगलवार को 3-4वजे के वीच दो व्यक्तियों को झांसा देकर दोनों व्यक्तियों के पास से फूट
कर लेने के बहाने₹30000 छीनकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है ।पीड़ितों ने इस आशय की तहरीर खड्डा पुलिस को देखकर कार्रवाई करने की मांग की है ।
खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सारण छपरा निवासी समसुद्दीन पुत्र बुन्नी20हजारतथा हनुमानगंज थाना क्षेत्र के गंगवा छप्पर निवासी अली हुसैन पुत्र बद्री 10 हजार सेंट्रल बैंक खड्डा से पैसा निकाल कर खड्डा तहसील में आए।
पहले से घात लगाए दो व्यक्ति बारी-बारी से अली हुसैन से₹10000 तथा समसुद्दीन से₹20000 फूट कर लेने के बहाने पैसा छीन कर चंपत हो गए बकौल समसुद्दीन जिसने पैसा छीना है उसने ही बैंक में विड्रॉल भी भरा है दिनदहाड़े तहसील परिसर में घटी घटना को लेकर अनेकों तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं ।
इस संबंध में एस एच ओ नीरज कुमार राय का कहना है कि यह टप्पे बाजी का मामला है अभी तक तहरीर नहीं मिली है