Fire: बिजली की शॉर्ट सर्किट से झोपङी में लगी आग,घर का सारा सामान जलकर हुआ राख
Fire: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में एक झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
इस हादसे में झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई और घर का सारा सामान नष्ट हो गया।
घटना के अनुसार, ग्राम अहिरौली निवासी दुखहरन कन्नौजिया के घर में सोमवार रात यह घटना घटी।
झोपड़ी में विद्युत कनेक्शन लिया गया था और एक सिमेंटेड खंभे में मीटर लगा था।
रात में परिवार के सदस्य खाना खाकर सो रहे थे कि अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और झोपड़ी में आग लग गई।
आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार के लोगों को भागकर जान बचानी पड़ी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची।
ग्राम प्रधान गणेश कुशवाहा और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी और सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
इस हादसे में घर के मुखिया दुखहरन कन्नौजिया आग बुझाने के प्रयास में झुलस गए।
ग्राम प्रधान ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र उचित मुआवजा देने की मांग की है।
