Fire: तेज पछुआ हवा के चलते पलक झपकते ही आग से पांच रिहायशी घर जलकर हुए खाक
Fire: कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वंधू छपरा में अज्ञात कारण से लगी आग में 5 घर जल कर रखा हो गए।
किसी का कुछ भी बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने के वाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
बताते चले कि खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायात वंधू छपरा में अज्ञात कारणों से वरवरी कोटेदार के घर आग लग गई धीरे धीरे आग सुनील,हरीकिशोर,अरविंद,भरत के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया ग्रामीणों ने अथक प्रयास आग बुझाने के लिए किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके।
इधर फायर बिग्रेड को दूरभाष पर सूचना दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव में पहुंचती तब तक सब सामान जलकर खाक हो गया
इधर खड्डा पुलिस के एस एच ओ नीरज कुमार राय ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया दमकल की गाड़ी पहुंची तो ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार आग लगते ही तेज पछुआ हवा के चलते पलक झपकते ही आग विकराल रूप धारण कर लिया इस आग में लगभग तीन लाख की क्षति का अनुमान है। गांव में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई।