Exhibition: सरकार की विकास योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
Exhibition: उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों एवं विकास कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक परिसर में सूचना विभाग, उत्तर प्रदेश (लखनऊ) द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख शेषनाथ यादव ने फीता काटकर किया।
इस प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को चित्रों व सूचना पैनलों के माध्यम से आम जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
उद्घाटन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख शेषनाथ यादव ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार, गरीब परिवारों की महिलाओं को गैस कनेक्शन सहित अनेक योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी आमजन को सरकारी योजनाओं की सही जानकारी देने का सशक्त माध्यम है, जिससे अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामाधार राजभर, ग्राम प्रधान राजेश सिंह, विजय यादव, बाल गोविंद सैनी, योगेंद्र, सीडीपीओ श्रीमती सुभद्रा श्रीवास्तव, मीना देवी, ए.डी.ओ. पंचायत नेबुआ नौरंगिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
