Encounter:25-25 हजार रुपये के इनामिया दो शातिर चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार
अंतर्जनदीय टप्पेबाजी/चोरी करने वाले बरुआर गैंग का हुआ पर्दाफाश
रिपोर्ट : अनिल कुमार सिंह
Encounter: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना को0 हाटा, थाना अहिरौली बाजार व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा हाटा महुआडीह रोड पर ग्राम पटनी पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल वाहन आते दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा कुछ दुर पहले रुककर लक्ष्य को साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी।
जिसमें वह घायल हो गया जिनकी पहचान क्रमशः
राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 मंहगू प्रसाद निवासी ग्राम मुडाडीहा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा व हरिश्चन्द्र बरुवार पुत्र स्व0 निबरे निवासी ग्राम बल्दुपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के रुप में हुई है।
उसके कब्जे से 02 अदद देसी तमन्चा 315 बोर नाजायज, 02 अदद फायर शुदा खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियो के, अपराध में प्रयुक्त एक अदद बिना नम्बर की मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर व 25000/-(पच्चीस हज़ार) रुपया नकद की बरामदगी की गयी।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना को0 हाटा के मु0अ0सं0 592/2024 में 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर मय टीम,प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर मय टीम,उ0नि0 आलोक यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर मय टीम शामिल रहे।