Encounter: पच्चीस हजार रुपए का इनामिया गो-तस्कर नौशाद पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार 

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Encounter: पच्चीस हजार रुपए का इनामिया गो-तस्कर नौशाद पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार

Encounter: कुशीनगर जनपद के थाना क्षेत्र खड्डा व हनुमानगंज में बीते रात पुलिस टीम से एक कुख्यात पशु तस्कर से मुठभेड़ हुई।

जिसमें उक्त बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण घायलावस्था में उसे दबोच लिया गया

- Advertisement -
- Advertisement -

तथा प्राथमिक उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

बताते चले की थाना हनुमानगंज, थाना खड्डा व साइबर थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अहिरौली बन्धा के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी

की चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल वाहन आते दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया

पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से किया फायर

तो वाहन पर सवार व्यक्ति द्वारा कुछ दुर पहले रुककर लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया।

जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें वह घायल हो गया।

जिसकी पहचान नौशाद उर्फ मूस पुत्र अज़ीमुल्ला साकिन लतवा मुरलीधर थाना तमकुही राज़ जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है।

उसके कब्जे से एक नाजायज तमन्चा 315 बोर, तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक खोखा कारतूस 315 बोर,

चोरी की एक पल्सर मोटर साइकिल बिना न0 (माल मुकदमाती मु0अ0सं0-17/2024 धारा 379 भादवि0 थाना तमकुहीराज),

अपराध से अर्जित 5000/- (पांच हजार रुपए) नगद की बरामदगी की गयी है। उल्लेखनीय रहे कि अभियुक्त नौशाद उर्फ मूस पुत्र अज़ीमुल्ला है

साकिन लतवा मुरलीधर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर जो कि गैगेस्टर व गौ-तस्करी के मुकदमें में वांटेड था एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा

मु0अ0सं0 175/24, 193/24 व 161/24 में इसकी गिरफ्तारी हेतु 25000/-(पच्चीस हजार) रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

इसके विरुध्द जनपद के कई थानों पर लगभग एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं।

पुलिस आकड़े के अनुसार कुल दर्ज अपराधिक मुकदमे में तमकुहीराज थाना में 09 और तरयासुजान थाना में 03 अभियोग पंजीकृत है।

वही थाना तमकुहीराज में एक एनडीपीएस का अभियोग भी पंजीकृत है। उक्त मुठभेड़ में

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पन्त साइबर थाना मय टीम,थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल थाना हनुमानगंज मय पुलिस टीम,थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह थाना खड्डा मय पुलिस टीम शामिल रहे।

 

 

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के बाद दी नौकरी छोड़ने की धमकी

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के...

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से...

मॉनसून की वापसी से यूपी में 30 अगस्त के बाद होगी तेज बारिश

मॉनसून की वापसी से यूपी में 30 अगस्त के...

आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने अश्विन, छिड़ी थी जोरदार बहस

आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने...