Encounter: टप्पेबाज गैंग से पुलिस की हुई मुठभेड़,दो टप्पेबाजो को लगी गोली
पुलिस अधिक्षक धवल जायसवाल का कुशल निर्देशन,आपरेशन लगङा सफल
Encounter: जनपद कुशीनगर में आभूषण कारोबारियों की बाइक से डिक्की तोड़ कर जेहवर की लूट करने वाले अंतरराज्यीय टप्पेबाज गैंग से पुलिस की मंगलवार तड़के मुठभेड़ हो गई।जिसमें टप्पेबाज गैंग के दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों बदमाश उड़ीसा के जाजपुर के रहने वाले है। वे अलग-अलग राज्यों में घूमकर इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं।
पुलिस ने उनके कब्जे से आभूषण कारोबारी से चोरी गयी 2 लाख से अधिक के आभूषण, दो तमंचे, कारतूस, घटना में इस्तेमाल बाइक व नकदी बरामद की है।
सनद रहे रविवार की देर शाम को खड्डा में एक कारोबारी की बाइक की डिक्की तोड़ कर दो लाख से अधिक के जेवर चुरा लिए गए थे। पुलिस ने सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध गिरोह की तलाश में जुट गई।
सर्विलांस टीम की मदद से बदमाशो की लोकेशन तलाशते हुए पुलिस टीम मंगलवार को तड़के करीब 5 बजे तुर्कपट्टी क्षेत्रान्तर्गत नौतन हरदो छठ घाट कुबेरस्थान रोड के पास पहुंची थी तभी दो बदमाश बाइक पर आते दिखे उन्हे रोकने पर बदमाशो में पुलिस पर फायर झोंक दिया।
पुलिस के जवाबी फायरिंग में दोनो वदमाशो के पैर में गोली लगी। और दोनो घायल हो गए।
घायल बदमाशो की पहचान माइकल गनपत पुत्र माइकल नागेश्वर राव निवासी पूर्वाकोट थाना कोराई जनपद जाजपुर उड़ीसा और शंकर प्रधान पुत्र काली प्रधान निवासी पूर्वाकोट थाना कोराई जनपद जाजपुर उड़ीसा (राज्य) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक उड़ीसा के जाजपुर जनपद का यह अन्तर्राज्यीय गिरोह बाइक से विभिन्न शहरों में जाता है और शहर व आसपास के सुनारों की आने व जाने की दोनों की रेकी करता है और दुकान बंद करते या खुलते वक्त मौका पाकर सुनार की गाड़ी का डिग्गी का लॉक अपने पास रखे विशेष उपकरण के माध्यम से तोड़कर डिग्गी में रखा माल(आभूषण) या झोला निकाल कर फरार हो जाता है।
इस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय थाना खड्डा मय टीम,प्रभारी निरीक्षक अजय मौर्या थाना कुबेर स्थान मय टीम,थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह थाना तुर्कपट्टी मय टीम,उप निरीक्षक आलोक यादव प्रभारी स्वाट जनपद कुशीनगर,अखिलेश कुमार यादव अपराध निरीक्षक,उप निरीक्षक विनायक यादव ,उप निरीक्षक रिजवान अहमद ,उप निरीक्षक शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम,हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम ,हे0का0 सन्तोष सिंह स्वाट टीम ,हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम,हे0का0 राहुल सिंह स्वाट टीम ,हे0का0 सन्दीप भाष्कर स्वाट टीम,का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम ,का0 ऋषि पटेल स्वाट टीम मौजूदगी रही।