Encounter: अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज पुलिस मुठभेड़ में घायल व उसका साथी गिरफ्तार
जामातलाशी 23,600/- रु0 नगद व एक मोटरसाइकिल तथा अवैध तमन्चा, कारतूस बरामद
Encounter: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में दिनांक 17.01.2024 को थाना रविन्द्रनगर धूस, को0 पडरौना, सर्विलांस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा रहसु नहर के पास चेकिंग की जा रही थी कि दो बाइक सवार बहदग्राम की तरफ से नहर की पटरी से सड़क के रास्ते आते हुये दिखायी दिये
जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी।
जवाबी कार्यवाही/प्रतिरक्षा में अभियुक्त श्यामसुंदर गौड़ पुत्र सत्यदेव गोंड़ निवासी मथौली थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज बिहार घायल हो गया व एक अन्य अभियुक्त राजेश यादव पुत्र लक्ष्मन यादव साकिन चुगड़ी थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके/कब्जे से
अभियुक्तों के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर,एक अदद फॉयर शुदा खोखा कारतूस,दो अदद जिंदा कारतूस,एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल यू0पी0 52 एएस 4976,कुल 23600/- रु0 नगद व 02 अदद मोबाईल फोन जिसमे एक नीले रंग की रेडमी 9ए एन्ड्रायड व दूसरी सैमसंग कीपैड काले रंग की बरामदगी की गयी।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-13/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रविंद्रनगर धुस जनपद में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध करने का तरीका अभियुक्तों के द्वारा ग्रामीण इलाके में बैंक व एटीएम के पास भोले भाले लोगों को नोट का गड्डी का झांसा देकर अपना शिकार बनाते हैं।
पिछले दस वर्षो से बड़ी सफाई से ये काम करते आ रहे है। बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला,थानाध्यक्ष संजय कुमार, व0उ0नि0 जीतबहादुर यादव, उ0नि0 शरद भारती,उ0नि0 आलोक कुमार,उ0नि0 शनि जावला,हे0का0 सनातन सिंह, हे0का0 राहुल सिंह,हे0का0 सन्तोष सिंह,हे0का0 चन्द्रशेखर यादव,हे0का0 सन्दीप भास्कर, हे0का0 अभिषेक यादव,का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम कुशीनगर शामिल रहे।